- Acharya Pandit Devendra Upadhayay | Ujjain
- devendragurujiujjain@gmail.com
- +91 7974401975
जब किसी जातक की कुंडली में मंगल के दुश प्रभावों के कारण जातक के विवाहित जीवन पर बुरा असर पड़ने लगता है तो उसे हम मांगलिक दोष के नाम से जानते है !
मांगलिक दोष ने समाज के हर वर्ग को भयभीत कर रखा हे । यदि फिल्म जगत की बात करैं तो ऐश्वर्य राए ने अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले बॅड विवाह (बरगद के पेड़ से विवाह) किया था । ऐसा माना जाता हे की रेखा और लीना चन्दवर्कर भी मांगलिक हैं और इन मंगल दोष के कारण इनका वेवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहा ।
कई मॅट्रिमोनियल वेबसाइट ने उन लोगों के लिये अलग विभाग बना दिया हे जो मांगलिक मैच ढूंड रहे हैं। बल्कि यह कहना बिल्कुल उचित होगा की यदि किसी बच्चे की कुंडली मैं यह दोष निकलता हे तो उसके पेरेंट्स की रातों की नींद और दिन का चैन दोनो ही उड़ जाते हैं । और फिर शुरू होते हैं अनगिनत पंडितों के चक्कर और उपाय के नाम पे पैसे और समय का नाश ।
ऐसा माना जाता हे की यदि एक मांगलिक एक अमांगलिक से विवाह करे तो इस के भयानक परिणाम हो सकते हैं – दोनो मैं से एक की म्रत्यु भी हो सकती हे । यह एक बहुत बड़ा कारण हे की मांगलिक लोगों का विवाह देर से होता हे । उन्हैं अपना उचित वर ढूंडने मैं ही काफी समय लग जाता हे । इस दोष को गहराई से समझना आवश्यक है ताकि इसका भय दूर हो सके ।